Page Loader
पेट्रोल-डीजल की कीमत: 2 दिसंबर के लिए जारी हुई नई कीमतें, जानिए कितना हुआ बदलाव 
अन्तरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

पेट्रोल-डीजल की कीमत: 2 दिसंबर के लिए जारी हुई नई कीमतें, जानिए कितना हुआ बदलाव 

Dec 02, 2023
08:54 am

क्या है खबर?

देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (2 दिसंबर) के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम फ्यूल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ राज्यों में VAT दरों में उतार-चढ़ाव के कारण कीमतों में मामूली अंतर आया है। दूसरी तरफ, अन्तरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है, लेकिन इसका असर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर देखने को नहीं मिल रहा है।

महानगरों में दाम 

4 महानगरों में आज के दाम 

देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम देखें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। मुंबई में इनकी कीमत प्रति लीटर क्रमश: 106.31 रुपये और 94.27 रुपये है। इसके साथ ही कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये और डीजल के 92.76 रुपये प्रति लीटर हैं। इसके अलावा, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के 102.63 रुपये और डीजल के लिए 94.24 रुपये देने होंगे।

बदलाव 

इन राज्यों में हुआ उतार-चढ़ाव 

आज पटियाला में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 51 पैसे सस्ता हुआ है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश और गोवा सहित कुछ राज्यों में भाव बढ़े हैं। राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से VAT लगाती हैं। इसलिए, अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं। बता दें, देश में रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी की जाती हैं।