
पेट्रोल-डीजल की कीमत: कच्चे तेल के दाम में गिरावट, देश में यह पड़ा असर
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (24 नवंबर) के लिए इनकी कीमतें जारी कर दी हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ राज्यों में मामूली फेरबदल देखा जा रहा है।
आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत कितनी रही है।
प्रमुख शहरों में कीमत
देश के प्रमुख शहरों में आज की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये रहा है।
साथ ही आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में बिकेगा।
इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।
राज्यों में असर
राज्यों में ऐसा पड़ा असर
नोएडा में पेट्रोल की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है। यहां पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 पैसे की वृद्धि हुई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में 86 पैसे की वृद्धि हुई है। पंजाब में 22 पैसे की गिरावट देखने को मिली है।