
पेटीएम ने UPI पर शुरू की पोस्टपेड क्रेडिट लाइन, जानिए कैसे करें उपयोग
क्या है खबर?
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर एक क्रेडिट लाइन पेटीएम पोस्टपेड लॉन्च करने की घोषणा की है। नई सर्विस यूजर्स को 30 दिनों तक ब्याज-मुक्त क्रेडिट के साथ 'अभी खर्च करें, अगले महीने भुगतान करें' की सुविधा प्रदान करती है। यह आपको 30 दिनों तक बिना किसी ब्याज के हर उस जगह भुगतान करने की सुविधा देता है, जहां UPI स्वीकार किया जाता है।
उपयोग
कहां-कहां कर सकेंगे उपयोग?
इस सुविधा के साथ यूजर किसी भी व्यापारी के UPI QR कोड या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तुरंत भुगतान कर सकते हैं। इस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल खरीदारी, बिल भुगतान, रिचार्ज, पेटीएम ऐप पर बुकिंग आदि के लिए किया जा सकता है। पेटीएम ने कहा कि यह सेवा फिलहाल खर्च व्यवहार के आधार पर चुनिंदा लोगों के लिए शुरू की जा रही है और आने वाले महीनों में इसे और भी ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा।
तरीका
ऐसे कर सकते हैं सुविधा का उपयोग
यूजर ऐप पर पेटीएम पोस्टपेड चुनकर, KYC सत्यापन पूरा करके और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के माध्यम से खाते को UPI से जोड़कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एक बार एक्टिव होने के बाद UPI टचपॉइंट्स पर लिंक की गई क्रेडिट सुविधा के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि यह समाधान यूजर्स को दैनिक खर्चों में बाधा डाले बिना नकदी प्रबंधन में अधिक लचीलापन प्रदान करने में सहायक होगा।