
पेटीएम ने लॉन्च की 'हेल्थ साथी' योजना, 35 रुपये में मिलेगी स्वास्थ्य और आय सुरक्षा
क्या है खबर?
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए 'पेटीएम हेल्थ साथी' नाम से एक नई स्वास्थ्य और आय सुरक्षा योजना शुरू की है।
35 रुपये प्रति महीने की सदस्यता से शुरू होने वाला पेटीएम हेल्थ साथी अपने पार्टनर नेटवर्क के भीतर असीमित डॉक्टर टेलीकंसल्टेशन, इन-पर्सन डॉक्टर विजिट (OPD) सहित कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है।
इस योजना में कई तरह के सुरक्षा कवर कंपनी प्रदान करती है।
क्लेम
ऐप के भीतर आसानी से कर सकेंगे क्लेम
कंपनी ने कहा है कि पेटीएम बिजनेस का उपयोग करने वाले यूजर्स इस सुरक्षा योजना के तहत कवर प्राप्त करने के लिए ऐप के भीतर ही क्लेम कर सकेंगे।
पेटीएम ने कहा है कि इस सुविधा से उसके मर्चेंट पार्टनर बिना किसी चिंता के अपने व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। इसमें दुर्घटनाओं, बाढ़ और आग जैसी प्राकृतिक आपदाओं या हड़तालों के कारण व्यापार में रुकावट की स्थिति में आय सुरक्षा कवर भी शामिल हैं।
प्रोजेक्ट
पायलट प्रोजेक्ट मई में हुआ था शुरू
डॉक्टर टेलीकंसल्टेशन सेवा प्रमुख फार्मेसियों और डायग्नोस्टिक परीक्षणों पर छूट सहित अतिरिक्त लाभ प्रदान करती है।
बता दें कि 'पेटीएम हेल्थ साथी' पायलट मई में शुरू हुआ और अब तक 3,000 से अधिक व्यापारी भागीदारों ने इस योजना का लाभ उठाया है। इसकी शुरुआती सफलता के बाद अब कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपने सभी व्यापारियों के लिए यह सुविधा शुरू की।
इससे काफी कम कीमत पर पेटीएम से जुड़े व्यापारी इंश्योरेंस प्राप्त कर सकते हैं।