पेटीएम ने छंटनी की खबरों का किया खंडन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने दिया इस्तीफा
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने 23 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। पेटीएम में शामिल होने से पहले शर्मा ने भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में गूगल में नेतृत्व की भूमिकाओं में 9 साल बिताए थे। अपनी फाइलिंग में पेटीएम ने कर्मचारियों की छंटनी की खबरों का खंडन भी किया है।
छंटनी की खबरों पर पेटीएम ने क्या कहा?
हाल के दिनों में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पेटीएम अपने 25-50 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। पेटीएम ने ऐसी सभी मीडिया रिपोर्ट्स का जोरदार खंडन करते हुए अपनी फाइलिंग में कहा है कि ऐसी रिपोर्टें निराधार हैं और कंपनी की परिचालन और रणनीतिक योजना को गलत तरीके से दर्शाती हैं। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उसके पुनर्गठन प्रयासों को छंटनी के रूप में गलत समझा जा रहा है।
पेटीएम ने बताया इसे नियमित गतिविधि
पेटीएम के प्रवक्ता ने बताया है कि कंपनी आम कंपनियों की तरह ही वार्षिक मूल्यांकन चक्र के बीच में हैं, जहां प्रदर्शन मूल्यांकन के आधार पर पुनर्गठन हो सकता है और यह प्रक्रिया छंटनी से अलग है। कंपनी अपनी कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए परिचालन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित ऑटोमेशन को जारी रखेगी, जो कुछ अन्य नौकरियों को भी प्रभावित कर सकता है। बता दें, कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में करीब 1,000 कर्मचारियों को निकाला था।