पासपोर्ट सेवा पोर्टल आज से अगले 5 दिन रहेगा बंद, जानिए क्यों
पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल (passportindia.gov.in) आने के बाद से पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करना सभी के लिए काफी आसान हो गया है। हालांकि, आज (29 अगस्त) से अगले 5 दिनों के लिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद रहेगा। पोर्टल को रखरखाव के लिए बंद रखा जाएगा। इस अवधि के दौरान पोर्टल से कोई नई अपॉइंटमेंट शेड्यूल नहीं की जा सकेगी और पहले बुक की गई अपॉइंटमेंट को फिर से शेड्यूल किया जाएगा।
पासपोर्ट सेवा पोर्टल की ओर से क्या कहा गया?
पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर एक नोट में कहा गया है, "पासपोर्ट सेवा पोर्टल 29 अगस्त, 2024, गुरुवार रात 08:00 बजे से 2 सितंबर, सोमवार सुबह 06:00 बजे तक तकनीकी रखरखाव के लिए बंद रहेगा।" पोर्टल पर आगे कहा गया, "इस अवधि के दौरान नागरिकों और सभी MEA/RPO/BOI/ISP/DoP/पुलिस अधिकारियों के लिए सिस्टम उपलब्ध नहीं रहेगा। 30 अगस्त, 2024 के लिए पहले से बुक की गई अपॉइंटमेंट को उचित रूप से फिर से शेड्यूल किया जाएगा और आवेदकों को सूचित किया जाएगा।"
पासपोर्ट सेवा पोर्टल ऐसे है उपयोगी
पासपोर्ट सेवा पोर्टल का उपयोग नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने या पासपोर्ट को दोबारा नया कराने के लिए देश भर के केन्द्रों पर अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए किया जाता है। पहले यह सब काम केवल ऑफलाइन तरीके से ही किया जा सकता था। अपॉइंटमेंट के दिन, आवेदकों को पासपोर्ट केन्द्रों पर पहुंचकर जरूरी दरस्तावेज दिखाने होते हैं। इसके बाद पुलिस सत्यापन होता है और फिर पासपोर्ट आवेदक के पते पर आ जाता है।