
ओयो ने संडे होटल्स के विस्तार की बनाई योजना, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज ने अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक दुनियाभर में 100 संडे होटल खोलने की योजना बनाई है।
कंपनी के प्रीमियम ब्रांड संडे होटल्स भारत, यूनाइटेड किंगडम (UK), सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), बहरीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस और वियतनाम सहित 10 देशों में खुल चुके हैं।
4 और 5-स्टार होटल्स का प्रीमियम ब्रांड संडे होटल मई, 2023 में सॉफ्टबैंक समूह और ओरावेल स्टेज की साझेदारी में लॉन्च किया गया था।
बयान
विस्तार को लेकर कंपनी ने क्या कहा?
ओरावेल के प्रवक्ता ने PTI को बताया, "भारत सहित 10 देशों में पहले से ही 30 संडे होटल खुल चुके हैं और कंपनी वित्त वर्ष 2026 में विस्तार को बढ़ाने की योजना बना रही है, जिसका लक्ष्य इन देशों में 100 होटलों तक पहुंचना है।"
उन्होंने कहा, "प्रमुख बाजारों में संडे होटल्स का तेजी से विस्तार मजबूत उपभोक्ता मांग और साझेदारियों से प्रेरित है।"
यह पहल दुनियाभर में प्रीमियम होटल का विस्तार करने के ओरावेल के कार्यक्रम का हिस्सा है।
विस्तार
कहां-कहां हो चुका है विस्तार?
संडे होटल्स का वैश्विक स्तर पर विस्तार अगस्त, 2024 में दुबई में संडे हॉलिडे इंटरनेशनल होटल के साथ शुरू हुआ। इसके बाद कंपनी ने UK में संडे लैंसबरी हेरिटेज होटल लॉन्च किया गया था।
ब्रांड ने भारत में जयपुर से अपनी शुरुआत की और उसके बाद वडोदरा, चंडीगढ़ और गुरुग्राम जैसे प्रमुख व्यवसाय वाले इलाकों में विस्तार किया है।
वर्तमान में, ओरावेल स्टेज पूरे भारत में 13 संडे होटल का संचालन करती है।