
ओयो के CEO रितेश अग्रवाल बनने वाले हैं पिता, एक्स पर शेयर की पत्नी संग तस्वीर
क्या है खबर?
ओयो रूम्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रितेश अग्रवाल पिता बनने वाले हैं।
उन्होंने एक्स पर अपनी पत्नी गीतांशा सूद के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
इसी साल 7 मार्च को उन्होंने गीतांशा से दिल्ली के एक 5 सितारा होटल में शादी की थी।
बता दें, रितेश देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं। उन्होंने 19 साल की उम्र में ओयो की स्थापना की थी।
पोस्ट
अग्रवाल ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
अग्रवाल ने पोस्ट में लिखा, 'इस साल हमारी शादी हुई, जो मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का पल था। मैं और मेरा परिवार विभिन्न उतार-चढ़ावों से गुज़रे। अब, जब गीत और मैं बच्चे से किशोर, पार्टनर, माता-पिता बनने के हमारे परिवर्तन पर विचार कर रहे हैं, तो मैं इससे अधिक उत्साहित नहीं हो सकता।'
अपनी पोस्ट में उन्होंने लोगों से स्ट्रॉलर और बच्चों के लिए खिलौने आदि खरीदने की सबसे अच्छी जगहों के सुझाव भी मांगे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
I met Geet eleven years ago, when I was just a teenager chasing dreams, trying to convince my family that I wanted to build my own company from scratch. There was only one constant who was by my side through it all, and it was her. The highs of happiness and milestones, the lows… pic.twitter.com/cJKY2xcXPF
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) October 13, 2023