
'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तानी शेयर बाजार में हाहाकार, 6,000 से अधिक अंक लुढ़का
क्या है खबर?
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में आज (7 मई) हाहाकार मच गया है।
कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100) में बुधवार को 5.5 प्रतिशत से ज्यादा की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
शुरुआती कारोबार में इंडेक्स 6,272 अंक टूटकर 1,07,296 पर पहुंच गया। 23 अप्रैल से अब तक इंडेक्स में कुल 9,930 अंकों की गिरावट आई है।
वहीं दूसरी तरफ, भारतीय शेयर बाजारों में शुरुआती मामूली हलचल के बाद स्थिरता देखने को मिल रही है।'
बाजार
'ऑपरेशन सिंदूर' के असर से डगमगाया पाकिस्तान का बाजार
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
यह सटीक और सीमित हमला रहा, लेकिन इसका असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार पर सीधा पड़ा।
निवेशकों में बेचैनी और अनिश्चितता के माहौल के चलते आज भारी बिकवाली देखी गई। कई सेक्टरों में नुकसान हुआ और बाजार का भरोसा हिल गया।
भारतीय बाजार
भारतीय शेयर बाजार की स्थिति और भविष्य की उम्मीदें
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारतीय शेयर बाजार में शुरुआत में गिरावट आई, लेकिन जल्द ही बाजार ने स्थिरता हासिल कर ली।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद सुधार दिखाया। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह हमला सीमित और रणनीतिक था, इसलिए निवेशकों में ज्यादा घबराहट नहीं दिखी।
आगे भी बाजार में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव हो सकते हैं, लेकिन दीर्घकालिक असर की संभावना बहुत कम मानी जा रही है।