
OpenAI के सह-संथापक जॉन शुलमैन ने छोड़ी कंपनी, अब यहां करेंगे काम
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के एक और सह-संस्थापक जॉन शुलमैन ने कंपनी को छोड़ दिया है।
कंपनी छोड़ने की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी।
शुलमैन अब OpenAI के मुख्य प्रतिद्वंद्वी, एंथ्रोपिक में काम करने के लिए जा रहे हैं। अपनी नई नौकरी में शुलमैन जान लीके के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्होंने हाल ही में OpenAI छोड़ा था।
प्रतिक्रिया
ऑल्टमैन ने शुलमैन को धन्यवाद दिया
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने शुलमैन के पोस्ट पर उनका धन्यवाद करते हुए जवाब में लिखा, 'OpenAI के लिए आपने जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद। आप एक प्रतिभाशाली शोधकर्ता, उत्पाद और समाज के बारे में गहन विचारक हैं और आप हम सभी के बहुत अच्छे मित्र हैं। हम आपको बहुत याद करेंगे और आपको इस जगह पर गर्व महसूस कराएंगे।'
उन्होंने यह भी बताया कि शुलमैन से उनकी मुलाकात 2015 में एक कैफे में हुई थी।
अन्य
मई में इल्या सुत्सकेवर ने छोड़ी थी कंपनी
शुलमैन ने कंपनी में ChatGPT के लिए प्रशिक्षण का नेतृत्व किया था।
उनसे पहले इसी साल मई में OpenAI के संस्थापक और मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुत्सकेवर ने कंपनी को छोड़ दिया था।
OpenAI छोड़ने के बाद सुत्सकेवर ने खुद की AI कंपनी शुरू की, जिसे सेफ सुपरइंटेलिजेंस (SSI) नाम दिया गया है।
सुत्सकेवर ने लीके के साथ OpenAI की सुपर एलाइनमेंट टीम का सह-नेतृत्व किया था। लीके मई, 2024 में OpenAI छोड़ AI कंपनी एंथ्रोपिक में चले गए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Thank you for everything you've done for OpenAI! You are a brilliant researcher, a deep thinker about product and society, and mostly, you are a great friend to all of us. We will miss you tremendously and make you proud of this place.
— Sam Altman (@sama) August 6, 2024
(I first met John in a cafe in Berkeley in…