Page Loader
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपने दोस्त ओलिवर मुलहेरिन से की शादी
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने शादी कर लिया है (तस्वीर: एक्स/@doganuraldesign)

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपने दोस्त ओलिवर मुलहेरिन से की शादी

Jan 11, 2024
07:54 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने अपने दोस्त ओलिवर मुलहेरिन से शादी कर ली है। नए जोड़े ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपनी खुशी की खबर साझा की है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मुलहेरिन ने लिखा, 'मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे जीवन के प्यार से शादी कर ली।' यह विशेष कार्यक्रम बीते दिन (10 जनवरी) ऑल्टमैन के घर के पास हुआ था।

कौन

कौन हैं ओलिवर मुलहेरिन?

ओलिवर मुलहेरिन इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के क्षेत्र में काम करते हैं। उन्होंने मेलबर्न विश्वविद्यालय से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है और विभिन्न AI परियोजनाओं में काम किया है। IoT के क्षेत्र में विशेषज्ञ और लगाव के कारण वे 2018 में एक ओपन-सोर्स कोडिंग संगठन, IOTA फाउंडेशन में शामिल हो गए। ऑल्टमैन ने पिछले साल कहा था कि वह और मुलहेरिन सप्ताह के दिनों में सैन फ्रांसिस्को में रूसी हिल पर एक निवास साझा करते हैं।

बधाई

तकनीकी क्षेत्र के दिग्गजों ने दी बधाई

शादी का खुलासा होने पर तकनीकी क्षेत्र के दिग्गजों ने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी है। बधाई देने वालों में जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, एलेक्जेंडर वैंग, शेरविन पिशेवर, जेन मातोशी और एड्रियन औन जैसी हस्तियों का नाम शामिल है। लैटिस के संस्थापक और सैम के भाई जैक ऑल्टमैन ने इस शादी का नेतृत्व किया है। शादी के दौरान नवविवाहितों ने मैचिंग पोशाकें, सफेद शर्ट, हल्के बेज रंग की पैंट और सफेद स्नीकर्स पहने हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें तस्वीरें