Page Loader
ओला कारखाने से सीधे स्टोर पर पहुंचाएगी वाहन और पार्ट्स, इस कंपनी को किया शामिल 
ओला अपनी वितरण व्यवस्था को सुधारने के लिए बदलाव कर रही है (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला कारखाने से सीधे स्टोर पर पहुंचाएगी वाहन और पार्ट्स, इस कंपनी को किया शामिल 

Apr 09, 2025
01:32 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक ने देश में अपने हाल ही में विस्तारित वितरण नेटवर्क में क्षेत्रीय अनुपालन को मजबूत करने के लिए अर्न्स्ट एंड यंग (EY) को शामिल किया है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने अपने गोदाम-आधारित वितरण सिस्टम को समाप्त कर सीधे स्टोर तक खुदरा बिक्री मॉडल पर स्थानांतरित होने की मंशा के चलते यह कदम उठाया है। ओला गोदामों की आवश्यकता खत्म कर इलेक्ट्रिक वाहनों, स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज को सीधे कारखाने से स्टोर तक भेजने की तैयारी में है।

उद्देश्य 

इस कारण EY को किया शामिल 

इस बदलाव से इन्वेंट्री टर्नओवर में उल्लेखनीय सुधार, डिलीवरी का समय कम होने और ग्राहकों की परेशानियां कम होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि EY ओला को अपने बढ़ते खुदरा नेटवर्क के लिए क्षेत्रीय अनुपालन को तत्परता से पूरी करने में सहायता करेगा। व्यावसायिक सेवा नेटवर्क EY के शामिल करने की भूमिका का पूरी तरह खुलासा नहीं किया है, लेकिन फर्म के कुछ क्षेत्रीय बाजारों में प्रक्रियाओं को निष्पादन में तेजी लाने में भूमिका निभाने की उम्मीद है।

नेटवर्क विस्तार 

कंपनी ने खोल दिए इतने स्टोर 

EV निर्माता ने देशभर में 4,000 स्टोर खोल दिए हैं, जिनमें से 3,200 स्टोर पिछले 4 महीनों में स्थापित किए गए हैं, जो भारत के ऑटोमोटिव क्षेत्र में सबसे तेज खुदरा विस्तार में से एक है। इसकी सूचना देरी से देने के कारण भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने प्रकटीकरण नियमों के उल्लंघन के लिए ओला को एक प्रशासनिक चेतावनी दी थी। इसके बाद 8 जनवरी को कंपनी के शेयर की कीमत करीब 5 प्रतिशत गिरी थी।