RBI की रिपोर्ट में आया सामने, 2019-20 में नहीं छपा 2,000 रुपये का एक भी नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019-20 में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई नहीं हुई थी। साथ ही पिछले कुछ समय से इन नोटों का सर्कुलेशन भी कम हुआ है। मार्च 2018 में 2,000 रुपये के 33,632 लाख नोट सर्कुलेशन में थे, जो मार्च 2019 में कम होकर 32,910 लाख रह गए। इस साल मार्च में इनकी संख्या और कम होकर 27,398 लाख हो गई है।
नोटबंदी के बाद लाये गए थे 2,000 रुपये के नोट
जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने एकाएक 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया था। इसके बाद इनकी जगह 500 और 2,000 रुपये का नोट बाजार में उतारा गया था। अब RBI की रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्च 2020 तक सर्कुलेशन में मौजूद कुल नोटों में से 2.4 प्रतिशत ही 2,000 रुपये के नोट हैं। पिछले साल ये 3 प्रतिशत और उससे पिछले साल 3.3 प्रतिशत थे।
सर्कुलेशन में घटी 2,000 रुपये के नोटों की कुल कीमत
अगर कीमत के लिहाज से देखें तो सर्कुलेशन में 2,000 रुपये के नोटों का हिस्सा इस साल घटकर 22.6 प्रतिशत रह गया है। इससे पहले मार्च 2019 में यह 31.2 प्रतिशत और मार्च 2018 में 37.3 प्रतिशत था।
2019-20 में नहीं छपा 2,000 रुपये का एक भी नोट
दूसरी तरफ 500 रुपये और 200 रुपये की कीमत वाले नोटों का सर्कुलेशन बढ़ा है। RBI ने बताया कि 2019-20 के दौरान 2,000 रुपये के नोटों की छपाई के लिए कोई मांगपत्र नहीं दिया गया। न ही भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) की तरफ नए नोटों की आपूर्ति की गई। कोरोना वायरस संकट के कारण भी नोटों की मांग भी कमी देखी गई है।
इन नोटों की छपाई के लिए जारी हुआ ऑर्डर
रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 के दौरान 500 रुपये की कीमत के 1,463 करोड़ नोटों की मांग जारी की गई, जिसमें से 1,200 करोड़ नोटों की आपूर्ति की गई है। इससे पिछले साल यानी 2018-19 में 1,169 करोड़ नोटों की मांग की गई थी, जिसमें 1,147 करोड़ नोट मिल गए थे। 2019-20 में BRBNMPL और SPMCIL को 100 रुपये के 330 करोड़ नोट, 50 रुपये के 240 करोड़ नोट, 10 रुपये के 147 करोड़ नोट छापने का ऑर्डर दिया गया था।
2019-20 में पकड़े गए लगभग तीन लाख नकली नोट
केंद्रीय बैंक की सालाना रिपोर्ट में पकड़े गए गए नकली नोटों की भी जानकारी दी गई है। बतौर रिपोर्ट 2019-20 में कुल 2,96,695 नकली नोट पकड़े थे, जो 2018-19 से ज्यादा थे। इनमें से 4.6 प्रतिशत RBI और 95.4 प्रतिशत अन्य बैंकों ने पहचाने थे। इन नकली नोटों में से 17,020 नोट 2,000-2,000 रुपये के थे, जो 2018-19 में पकड़े गए 21,847 नोटों से कम हैं। इसके अलावा 100 रुपये और 20 रुपये के नकली नोट भी कम हुए हैं।