
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में बड़ा बदलाव; नीता अंबानी बाहर, आकाश, अनंत, ईशा को मिली जगह
क्या है खबर?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में बड़ा बदलाव किया गया है। बोर्ड से नीता अंबानी बाहर हो गई हैं। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में आकाश, अनंत और ईशा अंबानी को जगह दी है।
मनीकंट्रोल के मुताबिक, रिलायंस की 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में यह घोषणा की गई। हालांकि, नीता रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन पद पर बनी रहेंगी।
रिलायंस से जुड़ी खबरों के बाद उसके शेयरों में गिरावट देखी गई है।
जिम्मेदारी
पिछले साल ईशा को बनाया गया था खुदरा कारोबार का प्रमुख
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को पिछले साल 45वीं AGM में समूह के खुदरा कारोबार के प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई थी, वहीं बड़े बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ किया गया था।
इस दौरान मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म के चेयरमैन बने हुए थे। इसी के अंतर्गत जियो इंफोकॉम आता है।
अनंत अंबानी को नए ऊर्जा कारोबार के लिए चुना गया था।
कारोबार
जियो एयर फाइबर गणेश चतुर्थी पर लांच होगा
AGM के दौरान कई घोषणा की गईं। इस दौरान बताया गया कि जियो एयर फाइबर को गणेश चतुर्थी पर 19 सितंबर के दिन लांच किया जाएगा। जियो एयर फाइबर बेहतरीन वायरलेस तकनीक और 5G नेटवर्क की वायरलेस ब्राडबैंड सेवा देगा।
AGM में बताया गया कि कंपनी ने 10 साल में कुल 150 अरब डॉलर का निवेश किया, जो किसी भी कंपनी का इस अवधि में सबसे अधिक निवेश है। रिलायंस रिटेल 2.45 लाख लोगों को रोजगार दे रही है।