बजट 2024: पहली नौकरी पर 15,000 रुपये सीधे EPFO खाते में जमा होंगे
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट में पहली बार कर्मचारियों को काम पर रखने वाले उद्यमों के लिए एक महीने के वेतन समर्थन की घोषणा की है।
उन्होंने लोकसभा में कहा कि पात्र कर्मचारियों के लिए 15,000 रुपये तक का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण किया जाएगा। इसमें कर्मचारी का वेतन अधिकतम 1 लाख प्रति माह होना चाहिए। यह राशि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पहली बार पंजीकृत कर्मचारियों को मिलेगी।
छूट
पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन पर राहत
वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन पर कुछ छूट दी है।
उन्होंने कहा कि देश में उच्च शिक्षा के लिए अगर 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जाता है तो हर साल 1 लाख छात्रों को प्रत्यक्ष रूप से लोन की राशि पर ब्याज छूट के लिए ई-वाउचर्स दिए जाएंगे।
यह वाउचर्स 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज छूट प्रदान करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
पढ़िए, क्या है योजना
प्रधानमंत्री का पैकेज: ‘रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन’ के तहत तीन योजनाएँ घोषित
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 23, 2024
🔆योजना ए: पहली बार आने वाले
🔆योजना बी: विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन
🔆योजना सी: नियोक्ताओं को सहायता#Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/fKXCI2Sg63
रिकॉर्ड
लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बनीं सीतारमण
निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार देश का बजट पेश करने वाली इकलौती वित्त मंत्री बन गई हैं।
सीतारमण ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दूसरे कार्यकाल में 31 मई, 2019 को वित्त मंत्री का कामकाज संभाला था। उनसे पहले अरुण जेटली वित्त मंत्री थे।
सीतारमण से पहले सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री रहे मोरारजी देसाई के नाम है। उन्होंने कुल 10 बार (8 पूर्ण और 2 अंतरिम) आम बजट पेश किया है।