नीरव मोदी की 13 लग्जरी कारों की होगी नीलामी, पिछले सप्ताह नीलाम हुई थीं पेंटिंग्स
क्या है खबर?
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी इन दिनों लंदन की जेल में बंद है।
हाल ही में भारत में इनकम टैक्स विभाग ने उसकी पेंटिंग की नीलामी की थी। इस नीलामी से 54.84 करोड़ रुपये मिले थे।
अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) उसकी कारों को नीलामी करेगा। 18 अप्रैल को होने वाली इस नीलामी में नीरव की रॉल्स रॉयस घोस्ट, पोर्शे पनामेरा, दो मर्सिडीज-बेंज, तीन होंडा कार, टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा समेत 13 कारों की बोली लगेगी।
जानकारी
यह कंपनी करेगी नीलामी
नीरव की ये लग्जरी कारें ED ने जब्त की थी। ED को उम्मीद है कि अच्छी कंडीशन वाली इन कारों की नीलामी से कई करोड़ रुपये मिल सकते हैं। नीलामी के लिए सरकारी कंपनी मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन (MSTC) लिमिटेड को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।
जानकारी
यहां मिलेगी नीलामी की पूरी जानकारी
नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोग नीलामी से एक सप्ताह पहले इन कारों की जांच कर सकते हैं, लेकिन टेस्ट ड्राइव नहीं कर पाएंगे।
बताया जा रहा है कि कारों के बारे में पूरी डिटेल्स, फोटोग्राफ, कीमत और बाकी दस्तावेजों की जानकारी नीलामी से एक सप्ताह पहले MSTC की वेबसाइट पर दे दी जाएगी।
एक अधिकारी ने बताया कि नीलामी के बाद बोली लगाने वाले व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ समय दिया जाएगा।
पेंटिंग्स की नीलामी
पेंटिंग्स की नीलामी से मिली थी इतनी रकम
बीते मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग ने नीरव की पेटिंग्स की नीलामी की थी।
इस नीलामी में 68 पेंटिंग्स की बोली लगाई गई, जिससे विभाग को 59.37 करोड़ रुपये हासिल हुए।
बता दें, विभाग का नीरव पर 97 करोड़ रुपये बकाया है।
नीलाम हुई पेंटिंग्स में मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा, वीएस गायतोंडे, एफएन सूजा, जगन चौधरी और अकबर पद्मसी की कलाकृतियां शामिल थी।
नीलामी की प्रक्रिया को एक प्राइवेट कंपनी ने पूरा किया था।
गिरफ्तारी
लंदन की जेल में बंद है नीरव
लंदन की जेल में बंद नीरव मोदी को जमानत नहीं मिली है।
नीरव ने लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत देने की अर्जी लगाई थी।
कोर्ट ने कहा कि यह मानने के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि नीरव आत्मसमर्पण नहीं करेगा। इससे पहले 20 मार्च को भी कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका रद्द कर दी थी।
शुक्रवार को हुई सुनवाई में भारत की तरफ से और सबूत पेश किए गए। मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।
मामला
फर्जी दस्तावेजों के जरिए नीरव ने लिया था कर्ज
बता दें कि हीरा व्यापारी नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे कई बैंकों से कर्ज लिया था। उन्होंने बैकों को कुल 13,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया।
पिछले साल मार्च में मामले के खुलासे से पहले ही दोनों देश छोड़कर भाग गए थे।
चोकसी ने एंटीगुआ और बरमूडा की नागरिकता ले ली है और वहां रह रहा है।
इन दोनों और विजय माल्या के भागने पर केंद्र सरकार को विपक्ष ने जमकर घेरा था।