LOADING...
नाइकी और एडिडास के जूते बनाने वाली कंपनी पौ चेन भारत में निवेश करेगी अरबों रुपये
इस निवेश से 20,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नाइकी और एडिडास के जूते बनाने वाली कंपनी पौ चेन भारत में निवेश करेगी अरबों रुपये

Apr 17, 2023
02:34 pm

क्या है खबर?

नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और टिम्बरलैंड जैसे ब्रांड्स के लिए जूते बनाने वाली कंपनी पौ चेन भारत में अरबों रुपये का निवेश करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी ब्रांडेड स्पोर्ट्स फुटवियर निर्माता कंपनी पौ चेन की एक सहायक कंपनी तमिलनाडु में फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 280.86 करोड़ डॉलर (लगभग 2,300 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। इस निवेश से आने वाले 12 वर्षों में रोजगार के लगभग 20,000 अवसर पैदा होंगे।

निर्माण

पिछले साल कंपनी ने बनाए 272 करोड़ जोड़ी जूते

ताइवान की फुटवियर निर्माता कंपनी पौ चेन ने वित्तीय वर्ष 2022 में वैश्विक स्तर पर 272 करोड़ से अधिक जोड़ी जूते बनाए और भेजे, जो एक साल पहले की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत अधिक है। एक रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु ने अरमानी और गुच्ची सहित कई ब्रांड्स के साथ पिछले पांच वर्षों में भारत के कुल फुटवियर निर्यात का 45 प्रतिशत निर्यात किया है। बता दें, पौ चेन का प्लांट बांग्लादेश, कंबोडिया, म्यांमार और वियतनाम में भी स्थित है।