
न्यूरालिंक जुटा सकती है 4,200 करोड़ रुपये का निवेश, 72,000 करोड़ रुपये होगा मूल्यांकन
क्या है खबर?
एलन मस्क की ब्रेन इम्प्लांट कंपनी न्यूरालिंक लगभग 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,200 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रही है।
ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक, कंपनी का प्री-मनी वैल्यूएशन 8.5 अरब डॉलर (लगभग 72,000 करोड़ रुपये) आंका गया है। संभावित निवेशकों के साथ बातचीत शुरू हो चुकी है, लेकिन शर्तें अभी तय नहीं हुई हैं।
2023 में कंपनी का अनुमानित मूल्य लगभग 42,000 करोड़ रुपये था और तब उसने 28 करोड़ डॉलर (2,300 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई थी।
परिणाम
ब्रेन चिप से मिला शानदार परिणाम
न्यूरालिंक द्वारा विकसित डिवाइस रीढ़ की चोट वाले लोगों के लिए काम करता है।
हाल ही में इस डिवाइस की मदद से एक मरीज ने अपने दिमाग से वीडियो गेम खेला, इंटरनेट ब्राउज किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
शुरुआत में FDA ने सुरक्षा कारणों से परीक्षण की मंजूरी नहीं दी थी, लेकिन अब हरी झंडी मिल चुकी है और ट्रायल जारी हैं। मस्क की यह कंपनी तकनीक की दुनिया में बड़ा बदलाव लाने की कोशिश कर रही है।
तकनीक
भविष्य के इलाज और तकनीक पर नजर
मस्क अपने इस डिवाइस को सिर्फ विकलांगों के लिए नहीं, बल्कि सामान्य लोगों के लिए भी उपयोगी बनाना चाहते हैं।
उनका सपना है कि यह तकनीक मोटापा, डिप्रेशन, ऑटिज्म और सिजोफ्रेनिया जैसे मानसिक रोगों का इलाज बन सके।
इसके साथ ही, यह टेलीपैथी और वेब ब्राउजिंग जैसे कार्यों में भी मददगार हो। न्यूरालिंक की तरह ही सिंक्रोन नाम की कंपनी भी ऐसे ही ब्रेन इम्प्लांट पर काम कर रही है।