पति की मृत्यु के बाद सारा जॉर्ज को मिली मुथूट फाइनेंस में हिस्सेदारी, जानिए इनकी संपत्ति
MG (मथाई जॉर्ज) जॉर्ज मुथूट के निधन के बाद उनकी पत्नी सारा जॉर्ज मुथूट फाइनेंस को संभाल रही हैं और कंपनी में एक बड़ी हिस्सेदार भी हैं। सारा ने केरल विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और परास्नातक की डिग्री हासिल की है। वह इस बड़ी फाइनेंस कंपनी संभालने के साथ-साथ दिल्ली स्थित सेंट जॉर्ज स्कूल और पॉल जॉर्ज ग्लोबल स्कूल की डायरेक्टर भी हैं। उन्हें एक प्रसिद्ध शिक्षिका के रूप में भी जाना जाता है।
सारा जॉर्ज मुथूट की संपत्ति
मुथूट ग्रुप की स्थापना MG जॉर्ज मुथूट के दादा ने 1887 में की थी। उन्होंने अनाज और लकड़ी के एक व्यापारी के रूप में इसकी शुरुआत की और बड़े ब्रिटिश संचालित बागानों को राशन की आपूर्ति की। वर्तमान में मुथूट ग्रुप की भारत में 5,400 शाखाएं हैं, जो रोजाना 2 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करती हैं। फोर्ब्स के अनुसार, सारा जॉर्ज मुथूट की अनुमानित कुल संपत्ति 8,271 करोड़ रुपये है।