LOADING...
मदर डेयरी ने 2 रुपये सस्ता किया दूध, अन्य उत्पादों के भी दाम घटे 
मदर डेयरी ने अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती की है (तस्वीर: एक्स/@IndexBihar)

मदर डेयरी ने 2 रुपये सस्ता किया दूध, अन्य उत्पादों के भी दाम घटे 

Sep 16, 2025
04:15 pm

क्या है खबर?

GST दरों में बदलाव के चलते मदर डेयरी ने मंगलवार को ग्राहकों को राहत देते हुए दूध समेत सभी उत्पादों की कीमत में कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने अपने पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर दी है। इसके बाद 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध के दाम 77 से घटाकर 75 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा पनीर, मक्खन, घी, चीज और गाय के घी पर भी दाम घटे हैं।

दूध-पनीर 

क्या हैं दूध-पनीर के नए दाम?

मदर डेयरी ने UHT टोंड दूध (1 लीटर टेट्रा पैक) की कीमत अब 75 रुपये कर दी है, जबकि डबल टोंड दूध (450ml पाउच) की कीमत 33 से घटाकर 32 रुपये हो गई है। साथ ही पनीर के 200 ग्राम पैक की कीमत अब 92 रुपये (पहले 95 रुपये) और 400 ग्राम पैक की 174 रुपये (पहले 180 रुपये) होगी। इसके अलावा मलाई पनीर के 200 ग्राम पैक को 100 रुपये की जगह 97 रुपये में खरीदा जा सकता है।

घी

घी के दामों में भारी कटौती 

मक्खन खाने वालों को 500 ग्राम पैक के लिए 305 के स्थान पर 285 रुपये चुकाने होंगे, जबकि 100 ग्राम 62 की जगह 58 रुपये में मिलेगा। मिल्कशेक रेंज (180ml) की कीमत 30 से घटकर 28 रुपये कर दी है। साथ ही घी कार्टन पैक (1 लीटर) की नई कीमत 645 रुपये, घी टिन (1 लीटर) 720 रुपये, घी पाउच (1 लीटर) 645 रुपये, गाय घी जार (500ml) की 365 रुपये और प्रीमियम गाय घी (500ml) की 984 रुपये है।

चीज 

इन उत्पादों के दाम भी घटे

इसके अलावा चीज क्यूब्स (180 ग्राम) के नए दाम 135 रुपये, चीज स्लाइस (480 ग्राम) के 380 रुपये, चीज ब्लॉक (200 ग्राम) के 140 रुपये, चीज स्प्रेड (180 ग्राम) के 110 रुपये और डाइस्ड मोजरेला (1 किग्रा) के 575 रुपये हैं। मदर डेयरी ने आइसक्रीम की कीमतें भी 1-5 रुपये घटा दी हैं। अचार, जैम से लेकर सफल मटर जैसे अन्य उत्पादों के दामों में 2-15 रुपये तक की कमी हुई है।