LOADING...
माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट में खुलासा, अब नहीं रहा काम का कोई तय समय
अब नहीं रहा काम का कोई तय समय (तस्वीर: फ्रीपिक)

माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट में खुलासा, अब नहीं रहा काम का कोई तय समय

Jun 18, 2025
03:06 pm

क्या है खबर?

तेजी से हो रही तकनीकी विकास के कारण अब काम करने की कोई निश्चित समय सीमा नहीं रही है। माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अब ज्यादातर कर्मचारी 'अनंत कार्यदिवस' का अनुभव कर रहे हैं। यानी वे सुबह से लेकर रात तक किसी न किसी रूप में काम से जुड़े रहते हैं। अगर आपको भी ऐसा लगता है कि दिनभर काम में ही उलझे रहते हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। यह बड़ी और बढ़ती हुई समस्या बनती जा रही है।

 कार्यदिवस 

सुबह जल्दी शुरू और रात में दोबारा एक्टिव 

माइक्रोसॉफ्ट ने 365 सुइट का डाटा देखकर बताया कि अब कार्यदिवस सुबह 06:00 बजे से शुरू हो जाता है। 40 प्रतिशत लोग इस समय ऑनलाइन आकर ईमेल चेक करते हैं। हर कर्मचारी को औसतन 117 ईमेल और 153 टीम मैसेज मिलते, जिससे दिनभर ध्यान भटकता रहता है। शाम 05:00 बजे के बाद भी कर्मचारी 50 से ज्यादा मैसेज भेजते हैं और 29 प्रतिशत लोग रात 10:00 बजे दोबारा एक्टिव हो जाते हैं, जिससे काम का बोझ बढ़ता ही जाता है।

 समय 

फोकस का समय भी नहीं बचा 

रिपोर्ट बताती है कि ज्यादातर कर्मचारी मुख्य काम के समय में ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते, क्योंकि हर 2 मिनट में मीटिंग या मैसेज से बाधा आती है। लगभग 57 प्रतिशत मीटिंग बिना सूचना के तुरंत शुरू हो जाती हैं। सबसे ज्यादा मीटिंग सुबह 09:00-11:00 और दोपहर 01:00-03:00 बजे के बीच होती हैं, जो उत्पादक समय को छीन लेती हैं। शाम की मीटिंग्स में भी 16 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है और 20 प्रतिशत लोग वीकेंड में भी सक्रिय रहते हैं।