माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला का वेतन 300 करोड़ रुपये सालाना से ज्यादा, जानिए उनकी संपत्ति
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला भारतीय मूल के एक सफल अमेरिकी बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं। नडेला का जन्म 19 अगस्त, 1967 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद से पूरी करने के बाद उन्होंने मणिपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। 1996 में वह अमेरिका गए और वहां बूथ स्कूल आफ बिजनेस से MBA की पढ़ाई की। माइक्रोसॉफ्ट में नडेला 1992 में शामिल हुए और 2014 में उन्हें CEO नियुक्त किया गया।
सत्य नडेला की संपत्ति
सत्य नडेला अपने परिवार के साथ अमेरिका के वाशिंगटन में रहते हैं और इनके घर की कीमत लगभग 100 करोड रुपये से अधिक बताई जाती है। उनके पास मर्सिडीज बेंज, ऑडी A- सीरीज और BMW की कई लग्जरी कारें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नडेला की वार्षिक सैलरी लगभग 308 करोड रुपये है और कुल संपत्ति 3,000 करोड़ रुपये से अधिक है। उनके कार्यकाल के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों की कीमत में 7 गुना तक इजाफा हुआ है।