माइक्रोसॉफ्ट ने एज ब्राउजर के लिए पेश किया वीडियो अपस्केलिंग फीचर, सुधार सकेंगे वीडियो क्वालिटी
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एज ब्राउजर के लिए वीडियो सुपर रेजोल्यूशन (VSR) नामक एक नए वीडियो अपस्केलिंग फीचर पेश किया है। यह फीचर लो क्वालिटी वाले वीडियो के रेजोल्यूशन को बढ़ाने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करता है। VSR की मदद से यूजर्स यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों पर वीडियो क्वालिटी में सुधार कर सकते हैं। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
ग्राफिक्स कार्ड है जरूरी
माइक्रोसॉफ्ट VSR चलाने के लिए आपके डिवाइस में RX5700 से लेकर RX7800 तक एनवीडिया RTX 20, 30, या 40 सीरीज ग्राफिक्स कार्ड या AMD रेडइयॉन सीरीज GPU होना चाहिए। VSR केवल 720p या उससे कम के वीडियो रेजोल्यूशन पर काम करेगा। इससे आप 360p और 480p के वीडियो को 720p रेजोल्यूशन में बदल सकते हैं। कंपनी ने यह नहीं बताया है कि VSR 720p रेजोल्यूशन को 1080p तक बढ़ा सकता है या नहीं।