'MBA चाय वाला' के मालिक प्रफुल्ल बिल्लौर ने खरीदी 90 लाख की कार, जानें उनकी संपत्ति
'MBA चाय वाला' के मालिक प्रफुल्ल बिल्लौर ने अपनी सफलता की कहानी में नया अध्याय जोड़ते हुए एक नई प्रीमियम मर्सिडीज-बेंज SUV खरीदी है। इस कार की कीमत 90 लाख रुपये से अधिक है। MBA ड्रॉपआउट प्रफुल्ल मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। कई प्रयासों के जब वो कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा में सफल नहीं हो सके तो उन्होंने IIM-अहमदाबाद के बाहर एक चाय की दुकान खोलने का फैसला किया था।
प्रफुल्ल बिल्लौर की संपत्ति
प्रफुल्ल बिल्लौर 'MBA चाय वाला' ब्रांड के तहत आज कई भोजनालयों का संचालन करते हैं। देश के लगभग 50 शहरों में कंपनी की फ्रेंचाइजी उपलब्ध है। उन्होंने केवल 8,000 रुपये से कंपनी को शुरू किया था और आज कंपनी का सालाना रेवेन्यू लगभग पांच करोड़ रुपये है। वहीं प्रफुल्ल की कुल संपत्ति लगभग 22 करोड़ रुपये है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके आज 15 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
इस खबर को शेयर करें