मारुति की इस कार का बढ़ा क्रेज, हर दो मिनट में एक यूनिट बेच रही कंपनी
मारुति सुजुकी डिजायर (Dzire) पिछले 10 सालों से लोगों की खास पसंद बनी हुई है। इन 10 सालों में कंपनी ने इसकी 19 लाख यूनिट बेची है। कंपनी पहले इसे कॉम्पैक्ट सेडान के रूप में लाती थी। अब इसे सबकॉम्पैक्ट सेडान के तौर पर बेचा जा रहा है। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने इसकी 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट बेची है। यानी हर महीने 21,000 यूनिट्स। इस हिसाब से कंपनी हर दो मिनट में एक डिजायर बेच रही है।
कोई नहीं है डियाजर के मुकाबले में
बिक्री से डिजायर की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। मार्केट शेयर की बात करें तो कोई दूसरी कार इसके मुकाबले में नजर नहीं आती। अपने सेगमेंट में डिजायर 55 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर होंडा अमेज है।
कंपनी के सफर में डिजायर की महत्वपूर्ण भूमिका
कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी के सफर में डिजायर का महत्वपूर्ण योगदान है। डिजायर की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने नए 'कॉम्पैक्ट सेडान' सेगमेंट की शुरुआत की थी जो अब लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सालों से मारुति सुजुकी ने इस वृद्धि का नेतृत्व किया है और ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। इसका नतीजा है कि डिजायर की थर्ड जनरेशन की बिक्री 20 प्रतिशत अधिक हुई है।
पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट में आती है डिजायर
डिजायर के ऑटोमैटिक वेरिएंट को भी लोगों ने हाथों हाथ लिया है। मारुति सुजुकी डिजायर 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। पेट्रोल इंजन 82 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 4 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मॉडल 22 KMPL और डीजल मॉडल 28 KMPL की माइलेज देता है।