
10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में हुआ इजाफा, जानिए कितना बढ़ा
क्या है खबर?
पिछले सप्ताह देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण में कुल 3.35 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही।
इसके अलावा HDFC बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC ने लाभ दर्ज किया।
भारती एयरटेल एकमात्र कंपनी रही, जिसके बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह गिरावट दर्ज हुई है। इस दौरान BSE सूचकांक में 2,876.12 अंक की वृद्धि हुई।
फायदा
रिलायंस को कितना हुआ लाभ
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1.06 लाख करोड़ बढ़ने के बाद 19.71 लाख करोड़ रुपये हो गया।
मुकेश अंबानी की कंपनी के बाद ICICI बैंक ने अपने पूंजीकरण में सबसे ज्यादा 46,307 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिससे इसका मूल्यांकन 10.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
TCS की हैसियत में 43,688 करोड़ रुपये के इजाफे के बाद पूंजीकरण बढ़कर 12.89 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इंफोसिस का 34,281 करोड़ बढ़ने से 6.6 लाख करोड़ रुपये हो गया।
नुकसान
एयरटेल को हुआ इतना नुकसान
पिछले सप्ताह HDFC बैंक का मूल्यांकन 34,029 करोड़ रुपये बढ़ा है। इसके बाद इसकी कुल हैसियत बढ़कर 14.80 करोड़ रुपये हो गया।
इसी प्रकार बजाज फाइनेंस को 32,730 करोड़, ITC को 15,142 करोड़, SBI को 11,111 करोड़ और हिंदुस्तान यूनिलीवर को 11,054 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
दूसरी तरफ एयरटेल का मूल्यांकन 19,330 करोड़ घटकर 10.34 लाख करोड़ रुपये रह गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।