मामाअर्थ की सह-संस्थापक गजल अलघ ने पति के साथ मिलकर आगे बढ़ाया कारोबार, जानिए संपत्ति
पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी मामाअर्थ की सह-संस्थापक गजल अलघ भारत की एक सफल बिजनेसवुमन हैं। गजल का जन्म 2 सितंबर, 1988 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद 2010 में उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री हासिल की। इसके बाद न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ आर्ट से उन्होंने 2013 में डिजाइन और एप्लाइड आर्ट्स में अपना समर इंटेंशिव कोर्स और मॉर्डन आर्ट में एक अन्य इंटेंशिव पूरा किया।
गजल अलघ की संपत्ति
गजल ने अपने पति वरुण के साथ 2016 में मामाअर्थ की स्थापना की। इनकी मेहनत के बदौलत 25 लाख रुपये के निवेश से शुरू की गई कंपनी बढ़कर 9,800 करोड़ रुपये की हो गई है। मामाअर्थ के प्रोडक्ट्स अब लगभग 500 शहरों में उपलब्ध हैं और इसके 50 लाख से अधिक ग्राहक है। कंपनी को पिछले साल 14 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, गजल की अनुमानित संपत्ति 148 करोड़ रुपये से अधिक है।