लुई वितों लॉन्च करेगी 70,000 रुपये की फेस शील्ड, जानिए क्या है खास
कोरोना काल में मशहूर फ्रांसीसी फैशन कंपनी लुई वितों (Louis Vuitton) जल्द ही व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) श्रेणी में कदम रखने के लिए तैयार है। जानकारी के अनुसार, कंपनी जल्द ही बाजार में फेस शील्ड लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लुई वितों द्वारा लॉन्च किए जाने वाले फेस शील्ड की कीमत 750 पाउंड (लगभग 70,000 रुपये) होगी। आइए इस प्रीमियम फेस शील्ड के बारे में विस्तार से जानें।
फेस शील्ड पर लगा होगा सुनहरा ब्रांड लेबल
कंपनी की अधिकारिक घोषणा के अनुसार, यह फेस शील्ड लचीले मोनोग्राम्ड पट्टे के साथ आती है, जो सिर के चारों तरफ फिट होता है। इस फेस शील्ड पर लुई वितों का सुनहरा लेबल भी लगा होगा। पट्टे से जुड़ी टोपी के ऊपरी हिस्से को ब्रांड के सिग्नेचर मोनोग्राम प्रिंट के साथ ट्रिम किया गया है। इस फेस शील्ड को लुई वितों ने अपने अन्य शानदार एक्सेसरीज की तरह ही बहुत ही प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है।
लाइट सेंसिटिव है यह फेस शील्ड
फेस शील्ड के ऊपर का हिस्सा लगभग पूरी तरह से ऊपर की ओर फ्लिप हो जाता है, जिससे इसे एक टोपी में बदला जा सकता है। इसके अलावा यह फेस शील्ड लाइट सेंसिटिव भी है, जिसका मतलब यह है कि शील्ड बाहर की धूप के हिसाब से अपना रंग बदल सकती है। लुई वितों ने अपने इस फेस शील्ड को स्टाइलिश और सुरक्षात्मक दृष्टि से आकर्षित करने वाला बताया है।
फेस शील्ड की कीमत होगी 750 पाउंड
लुई वितों ने इस फेस शील्ड की कीमत 750 पाउंड (लगभग 70,000 रुपये) रखी है। यह फेस शील्ड 30 अक्टूबर, 2020 से दुनिया भर के लुई वितों स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। आप सोच रहे होंगे कि कौन एक फेस शील्ड के लिए इतने पैसे देगा, तो जान लें कि लुई वितों ने इस उत्पाद को एक लक्जरी फैशन एक्सेसरीज के रूप में पेश किया है, जिसे एक अलग वर्ग के लोगों को टारगेट करके बनाया गया है।
कई ब्रांड PPE को बना रहे हैं फैशन एक्सेसरीज
आपको बता दें कि लुई वितों फैशन एक्सेसरीज में PPE लॉन्च करने वाला एकमात्र ब्रांड नहीं है। इससे पहले Burberry, Bewkoof, Allen Solly, Peter England, VanHeusen और कई अन्य ब्रांड फेस मास्क और अलग-अलग डिजाइन एवं फीचर्स वाले फेस शील्ड बाजार में लॉन्च कर चुके हैं। हालांकि, कई लोग ऐसा मानते हैं कि फेस मास्क/PPE जितना संभव हो सस्ता होना चाहिए, क्योंकि अब वे हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गए हैं।