
JSW ग्रुप का वन प्लेटफॉर्म 340 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाकर बना यूनिकॉर्न
क्या है खबर?
JSW ग्रुप का B2B ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'वन प्लेटफॉर्म' अब यूनिकॉर्न बन गया है।
कंपनी ने यह बड़ी उपलब्धि 340 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाकर हासिल की है। इस निवेश दौर का नेतृत्व प्रिंसिपल एसेट मैनेजमेंट, वनअप, JSW स्टील और अन्य निवेशकों ने किया।
यह प्लेटफॉर्म उड़ान और इंफ्रा.मार्केट जैसी बड़ी कंपनियों से सीधी टक्कर लेता है। अप्रैल, 2023 के पहले निवेश दौर के मुकाबले इसका मूल्यांकन 3 गुना बढ़ गया है, जो इसकी तेज बढ़त को दर्शाता है।
योजना
फंडिंग का उपयोग और विस्तार की योजना
JSW वन प्लेटफॉर्म ने इस फंडिंग का उपयोग अपनी राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला को और मजबूत करने, देश में वितरण और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को विस्तार देने, और MSME के लिए वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए करने की योजना बनाई है।
प्लेटफॉर्म ने अपनी तकनीकी क्षमताओं को और मजबूत करने की दिशा में भी कदम बढ़ाया है, जिससे छोटे व्यवसायों के लिए डिजिटल खरीद यात्रा को आसान बनाया जा सके।
यूनिकॉर्न
यूनिकॉर्न क्या होता है?
यूनिकॉर्न एक ऐसी कंपनी को कहा जाता है, जिसका मूल्यांकन 1 अरब डॉलर (करीब 85 अरब रुपये) से अधिक होता है।
बता दें, JSW वन प्लेटफॉर्म इस साल तीसरा यूनिकॉर्न बना है। यह एक अहम मील का पत्थर है, खासकर तब जब वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच फंडिंग का माहौल मंदा हो गया है।
अब तक 2 अन्य यूनिकॉर्न्स, नेट्राडाइन और पोर्टर भी इस साल की सूची में शामिल हो चुके हैं।