जियो फाइनेंशियल की शाखा को मिली RBI से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में अनुमति
शेयर बाजार में मंगलवार (29 अक्टूबर) को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में बढ़त देखी गई, क्योंकि जियो पेमेंट सॉल्यूशंस को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने की मंजूरी मिल गई। यह शेयर 2.49 प्रतिशत चढ़कर 324.65 रुपये पर पहुंचा। कंपनी ने बताया कि 28 अक्टूबर को RBI ने इसे पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए प्रमाणपत्र दिया है, जिससे कंपनी को ऑनलाइन पेमेंट सेवाओं में विस्तार का अवसर मिलेगा।
जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक एक साथ करेंगी काम
जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक ने भारत के एसेट मैनेजमेंट क्षेत्र में एक साथ काम करने का निर्णय लिया है। उन्होंने 'जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड' और 'जियो ब्लैकरॉक ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड' नाम की दो नई कंपनियां बनाई हैं। यह नई कंपनियां म्यूचुअल फंड के व्यवसाय को बढ़ाने का काम करेंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ नियमों की मंजूरी लेनी होगी। यह दोनों कंपनियों का तीसरा सहयोग है, जिसमें पहले भी वेल्थ मैनेजमेंट और एसेट मैनेजमेंट वेंचर शामिल हैं।
स्मार्टगोल्ड में निवेश कर सकते हैं यूजर्स
जियो फाइनेंशियल ने घोषणा की है कि अब कोई भी व्यक्ति जियोफाइनेंस ऐप के जरिए 'स्मार्टगोल्ड' में निवेश कर सकता है। धनतेरस के अवसर पर, ग्राहक डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं, जो सुरक्षित और आसान प्रक्रिया है। ग्राहक 10 रुपये से कम की राशि से कभी भी और कहीं भी सोने में निवेश कर सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.13 प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये हुआ।