इंफोसिस ने वार्षिक वेतन बढ़ोतरी को टाला, लाखों कर्मचारी होंगे प्रभावित
क्या है खबर?
देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस ने 2025 के वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही तक कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि को टाल दिया है।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, आमतौर पर वेतन वृद्धि साल की शुरुआत में की जाती है, लेकिन इस बार वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और कमजोर डिस्क्रेशनरी IT सेवाओं के कारण इसे टाल दिया गया है।
बता दें कि पिछली बार नवंबर, 2023 में इंफोसिस ने वेतन वृद्धि लागू की थी।
योजना
चरणबद्ध वेतन वृद्धि की योजना
इंफोसिस ने अक्टूबर, 2023 में घोषणा की थी कि वह चौथी तिमाही में चरणबद्ध तरीके से वेतन वृद्धि करेगी।
कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जयेश संघराजका के अनुसार, इस वेतन वृद्धि का कुछ हिस्सा जनवरी, 2025 में लागू होगा और शेष हिस्सा अप्रैल, 2025 में प्रभावी होगा।
टेक सेक्टर में इंफोसिस ही नहीं, बल्कि उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी HCL टेक और L&T टेक सर्विसेज ने भी वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के कारण से वेतन वृद्धि में देरी की है।
मार्जिन सुधार और वित्तीय प्रदर्शन
मार्जिन सुधार और वित्तीय प्रदर्शन
इंफोसिस का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 6,506 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.2 प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन यह अनुमान से थोड़ा कम था।
कंपनी का मार्जिन 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा, जो मुख्य रूप से कम ऑनसाइट लागत, बेहतर यूटिलाइजेशन रेट्स और बढ़ी हुई परिचालन दक्षता के कारण हुआ।
इसके बावजूद, दिसंबर तिमाही में मार्जिन में गिरावट की संभावना जताई जा रही है, जो छुट्टियों और कम कार्य दिवसों के कारण हो सकती है।