
इंडसइंड बैंक के शेयरों में आई 23 फीसदी की गिरावट, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (11 मार्च) आई गिरावट की चपेट में इंडसइंड बैंक के शेयर भी आ गए हैं। सबसे ज्यादा 23 फीसदी नुकसान इसी बैंक के शेयर में हुआ है।
इससे प्रति शेयर की कीमत 720.50 रुपये हो गई, जो 52 सप्ताह का सबसे निचला स्तर है।
इस गिरावट की वजह सोमवार को बैंक द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी है, जिसमें बताया कि दिसंबर, 2024 तक बैंक की कुल संपत्ति करीब 2.35 फीसदी गिर सकती है।
कारण
किस कारण गिरे बैंक के शेयर?
बैंक के अधिकारियों ने 10 मार्च को शेयर बाजार बंद होने बताया कि इंडसइंड बैंक की कुल संपत्ति में 1,600 करोड़ से 2,000 करोड़ रुपये तक की कमी आ सकती है।
हिंदुजा समूह के इस बैंक का लक्ष्य इस नुकसान की भरपाई चौथी तिमाही के नतीजों में या अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में करने का है।
यह नुकसान बैंक के अंदर कई सालों से चले आ रहे डेरिवेटिव लेनदेन से जुड़ी गलतियों की वजह से हुआ है।
अनुमान
आय अनुमानों को घटाया
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इंडसइंड बैंक पर अपनी खरीद रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन इसने अपने मूल्य लक्ष्य को पहले के 1,378 रुपये से घटाकर 1,160 रुपये कर दिया है।
इसने कहा कि हाल के घटनाक्रमों ने उन्हें वित्तीय वर्ष 2025 के लिए बैंक के आय अनुमानों में 25 फीसदी की कटौती करने के लिए प्रेरित किया है।
साथ ही मैक्वेरी ने भी बैंक पर अपनी खरीद रेटिंग बरकरार रखी है और 1,210 रुपये का मूल्य लक्ष्य रखा है।