Page Loader
इंडिगो ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर ईंधन शुल्क हटाया, सस्ता होगा टिकट
इंडिगो ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर ईंधन शुल्क हटा दिया है

इंडिगो ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर ईंधन शुल्क हटाया, सस्ता होगा टिकट

Jan 04, 2024
04:47 pm

क्या है खबर?

यात्रियों को राहत देने के लिए एयरलाइंस दिग्गज कंपनी इंडिगो ने आज (4 जनवरी) घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर लागू ईंधन शुल्क हटाने की घोषणा की है। एयरलाइन कंपनी की तरफ से अक्टूबर, 2023 की शुरुआत में लागू किया गया ईंधन शुल्क आज से ही हटा दिया गया है। एयरलाइन टिकट बुक करते समय इंडिगो के ग्राहकों को आज से फ्यूल चार्ज नहीं देना होगा, जिससे एयरलाइन टिकट थोड़े सस्ते हो जाएंगे।

बयान

कंपनी ने क्या कहा?

इंडिगो ने बयान में कहा है कि ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, कंपनी अपने यात्रियों के लिए लागत प्रभावी, समय पर, बेहतरीन यात्रा अनुभव प्रदान करने के प्रति अपने समर्पण में दृढ़ है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, "चूंकि एविएशन टर्बाइन ईंधन (ATF) की कीमतें गतिशील हैं, हम कीमतों या बाजार स्थितियों में किसी भी बदलाव का जवाब देने के लिए अपने किराए और उसके घटकों को नियमित करना जारी रखेंगे।"

शुल्क

दूरी के आधार पर तय होती शुल्क

एयरलाइन के परिचालन खर्च के लिए ईंधन शुल्क काफी महत्वपूर्ण है। यह शुल्क घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों पर लागू होता है, जिससे एयरलाइन के यात्रियों पर असर पड़ता है। पिछले साल अक्टूबर में शुरू की गई मूल्य निर्धारण के तहत, यात्रियों को सेक्टर की दूरी के आधार पर ईंधन शुल्क देना था। 500 किलोमीटर तक के सेक्टर की दूरी के लिए, ईंधन शुल्क 300 रुपये था, 500-1,000 किलोमीटर के लिए, यह 400 रुपये था।