भारतीय रेलवे ने रद्द किया 100 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण का टेंडर- रिपोर्ट
भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण के 30,000 करोड़ रुपये के टेंडर को रद्द कर दिया है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, एल्सटॉम इंडिया के प्रबंध निदेशक ओलिवियर लोइसन ने बताया है कि भारतीय रेलवे ने 100 एल्युमीनियम बॉडी वाली वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण और रखरखाव के लिए 30,000 करोड़ रुपये का टेंडर रद्द कर दिया। लोइसन ने कहा है कि रेलवे ने टेंडर रद्द किया है, लेकिन कंपनी भविष्य में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कीमत को लेकर नहीं बनी बात
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, टेंडर पैनल ने पाया कि एल्सटॉम की प्रति ट्रेन 150.9 करोड़ रुपये का बोली मूल्य बहुत अधिक है और इसे 140 करोड़ रुपये पर सीमित करने का आग्रह किया। कई दौर की बातचीत के बावजूद भी एल्सटॉम प्रति ट्रेन सेट लगभग 145 करोड़ रुपये पर सौदा पक्का करना चाहती थी। फर्म ने शुरू में प्रति ट्रेन सेट 150.9 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी और वह सभी 100 वंदे भारत का निर्माण करना चाहती थी।
अन्य कंपनियों को किया जाएगा आमंत्रित
एल्सटॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हेनरी पॉपर्ट-लाफार्ज ने पिछले साल कहा था कि कंपनी इस परियोजना के लिए नई एल्युमीनियम तकनीक का इस्तेमाल करेगी। एल्यूमीनियम ट्रेन सेट स्टेनलेस स्टील से बने ट्रेन सेट की तुलना में हल्के और अधिक ऊर्जा कुशल होते हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि है जल्द ही टेंडर के लिए अन्य कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। अभी केवल 2 कंपनियों को आमंत्रित किया गया था।
निर्माण के लिए कंपनियों को मिलेगी इतनी रकम
भारतीय रेलवे ने 100 वंदे भारत ट्रेनों की निर्माण और रखरखाव के लिए कुल 30,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है। इस बजट में से टेंडर हासिल करने वाली कंपनी को ट्रेन सेट की डिलीवरी करने पर 13,000 करोड़ रुपये मिलेंगे, शेष 17,000 करोड़ रुपये 35 वर्षों में रखरखाव के लिए भुगतान किया जाएगा। बता दें कि भारतीय रेलवे 2025 की पहली तिमाही तक वंदे भारत ट्रेनों के पहले स्लीपर मॉडल को शुरू करने की योजना बना रही है।