इंडियामार्ट के संस्थापक दिनेश अग्रवाल कभी करते थे प्राइवेट नौकरी, आज अरबों के मालिक
क्या है खबर?
इंडियामार्ट इंटरमेश के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दिनेश अग्रवाल देश के जाने-माने व्यवसायी हैं।
उनका जन्म 19 फरवरी, 1969 को भारत-नेपाल सीमा के पास उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से शहर नानपारा में हुआ था।
नानपारा से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कानपुर के प्रसिद्ध संस्थान हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (HBTI) में दाखिला लिया और कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल की।
करियर
पहले अमेरिका में काम करते थे दिनेश
पढ़ाई पूरी करने के बाद दिनेश ने CSC कंपनी में काम करना शुरू किया, जो वर्तमान में टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का हिस्सा है।
कुछ समय बाद ही वह HCL टेक्नोलॉजीज में शामिल हो गए और उन्हें अमेरिका में काम करने का अवसर मिला।
अमेरिका में काम करने के दौरान उन्हें इंटरनेट और सॉफ्टवेयर की ताकत का अहसास हुआ और उन्होंने नौकरी छोड़ने और एक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने के लिए भारत लौटने का फैसला किया।
संपत्ति
चचेरे भाई के साथ मिलकर शुरू किया व्यवसाय
भारत लौटने के बाद दिनेश ने अपने चचेरे भाई बृजेश अग्रवाल के साथ 1996 में इंडियामार्ट इंटरमेश की स्थापना की।
उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत केवल 40,000 रुपये की पूंजी के साथ की थी। आज इंडियामार्ट इंटरमेश की बाजार पूंजीकरण 17,200 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार, दिनेश नोएडा के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी अनुमानित संपत्ति 4,200 करोड़ रुपये है।