Page Loader
इंटरनेट के बिना भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें तरीका 
इंटरनेट के बिना भी कर सकते हैं UPI पेमेंट

इंटरनेट के बिना भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें तरीका 

May 23, 2024
10:38 pm

क्या है खबर?

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के आने के बाद से कहीं पर भी ऑनलाइन पेमेंट करना एक आसान तरीका हो गया है। कभी-कभी फोनपे, पेटीएम और गूगल पे जैसे किसी अन्य UPI पेमेंट सर्विस का उपयोग करते समय हमें खराब इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ता है, जिससे हम पेमेंट नहीं कर पाते हैं। हालांकि, ऐसे समय में *99# मोबाइल बैंकिंग सर्विस का उपयोग कर आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI से पैसा भेज सकते हैं।

तरीका

पहले सेट करना पड़ेगा ऑफलाइन UPI पेमेंट 

ऑफलाइन UPI ​​पेमेंट करने के लिए आपको पहले इसका सेटअप करना पड़ेगा। इसके लिए बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से *99# डायल कर अपनी पसंदीदा भाषा चुनें और बैंक का नाम दर्ज करें। इसके बाद अपने बैंक को चुनकर समाप्ति तिथि के साथ अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक दर्ज करें। यह प्रक्रिया ठीक तरह से पूरा करने पर आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट कर सकते हैं।

तरीका

बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट कैसे करें? 

बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट करने के लिए अपने फोन पर *99# डायल करें और 1 दर्ज करें। अपना इच्छित विकल्प चुनें और जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं उसका UPI ID/फोन नंबर/बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें। अब जितना पैसा भेजना चाहते हैं वह राशि और अपना UPI पिन दर्ज करें। इसके बाद आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा। बता दें, *99# सेवा का उपयोग करने के लिए प्रति लेनदेन आपसे अधिकतम 0.50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।