
बिना जीवनशैली बदले कैसे बढ़ाएं बचत? यहां जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
पर्सनल फाइनेंस पर ध्यान देना एक सुरक्षित भविष्य के लिए जरूरी है।
रोजमर्रा की आदतों और जीवनशैली की वजह से हम कई बार बचत नहीं कर पाते और हर महीने जरूरत से ज्यादा खर्च कर बैठते हैं।
हालांकि, अच्छी बात यह है कि कुछ छोटे फैसलों से आप बिना किसी बड़े बदलाव के बचत बढ़ा सकते हैं।
तकनीक और परंपरागत उपायों का थोड़ा समझदारी से उपयोग कर आप आसानी से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं।
बचत
ऑटोमैटिक बचत और कैशबैक ऐप्स अपनाएं
पहला तरीका है बचत को ऑटोमैटिक बनाना।
हर महीने अपने अकाउंट से तय राशि को अपने सेविंग अकाउंट में अपने आप ट्रांसफर कर दें, जिससे आप खर्च करने से पहले ही पैसे बचा लेंगे। दूसरा तरीका है कैशबैक ऐप्स का इस्तेमाल करना।
ये ऐप्स आपकी खरीदारी पर कुछ प्रतिशत पैसा वापस देते हैं। समय के साथ ये छोटी-छोटी रकम मिलकर अच्छी बचत बन सकती हैं और आपको कुछ बदले बिना फायदा मिल सकता है।
सदस्यता
राउंड-अप सेविंग्स और सदस्यता की करें समीक्षा
तीसरा तरीका है राउंड-अप सेविंग्स प्रोग्राम का इस्तेमाल करना।
ये डेबिट कार्ड से खरीदारी पर खर्च को राउंड कर बाकी पैसे सेविंग्स में डाल देते हैं। जैसे 85 रुपये खर्च करने पर 15 रुपये बच सकते हैं।
चौथा तरीका है अपनी पुरानी सदस्यताओं की जांच करना। कई बार हम ऐसी सेवाओं की सदस्यता लेते हैं, जिनका उपयोग ही नहीं करते। उन्हें रद्द कर आप हर महीने की एक फालतू खर्च से बचत कर सकते हैं।
अकाउंट
उच्च ब्याज वाले सेविंग अकाउंट का करें उपयोग
5वां तरीका अपना सेविंग अकाउंट हाई इंटरेस्ट वाले बैंक में शिफ्ट करना। पारंपरिक बैंकों की तुलना में ऑनलाइन बैंक ज्यादा ब्याज दर देते हैं, क्योंकि उनकी लागत कम होती है।
इससे आपके पैसे पर ज्यादा रिटर्न मिल सकता है और आपको बार-बार पैसा जमा करने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
इस तरह बिना ज्यादा मेहनत के आपकी सेविंग्स बढ़ती है और आर्थिक रूप से आप मजबूत होते जाते हैं।