आधार कार्ड से बिना गारंटी के ले सकते हैं लोन, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
आधार कार्ड हर काम के लिए एक जरूरी दस्तावेज होने के साथ आपकी वित्तीय जरूरताें को भी पूरा करता है। बहुत कम लोगों को पता है कि आप इस आधार कार्ड से लोन भी ले सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी गारंटी की भी आवश्यकता नहीं होती है। इसकी मदद से आप अपने छोटे से रोजगार के लिए जरूरी पैसे की आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
आइये जानते हैं आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं।
योजना
इस योजना से मिलेगा लोन
2020 में कोविड-19 महामारी के समय केंद्र सरकार ने छोटे कारोबारियों की मदद के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की थी।
इसके तहत आप बिना किसी गारंटी के आधार कार्ड पर 50,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
इसमें पहले 10,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है, जिसे समय पर चुकाने पर अगली बार 20,000 रुपये तक का लोन मिलेगा।
अगर, आप इसे समय पर चुका देते हैं तो 50,000 हजार रुपये तक लाेन पा सकते हैं।
आवश्यकता
लोन के लिए क्या है जरूरी?
लोन के लिए आवेदन करने करने के लिए पहले आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है, जिसके जरिए आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा योजना की बेवसाइट (pmsvanidhi.mohua.gov.in) या किसी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
योजना का लाभ उठाने के लिए आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है। यह ऑनलाइन आवेदन के दौरान वेरिफिकेशन के लिए जरूरी होता है।
तरीका
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए आपको शहरी स्थानीय निकायों (ULB) से एक सिफारिश पत्र भी लिखवाना होगा, जिससे आने वाले समय में भी आपको सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे।
इसके बाद मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए भी एक फार्म भरना होगा। इसके अलावा किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
योजना के तहत लोन लेने वालों की 4 श्रेणी बनाई गई है। आवेदन करने से पहले पोर्टल पर अपना पात्रता मापदंड़ चेक करें और उसके अनुसार आवेदन करें।