
क्रेडिट कार्ड बिल काे आसान EMI में कैसे बदलें? यहां जानिए तरीका
क्या है खबर?
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। इसके जरिए लोग आसानी से अपने बिलों का भुगतान और बड़ी खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही बिल डिफॉल्ट के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे लोगों का सिबिल स्कोर खराब हो रहा है। ऐसे मामलों से बचने के लिए बकाया बिल बैलेंस को EMI में बदलना अच्छा विकल्प है। आइए जानते हैं कि भारी क्रेडिट कार्ड बिल को आसान EMI में कैसे बदलें।
नेट बैंकिंग
नेट बैंकिंग से कैसे चुनें EMI का विकल्प?
इसके लिए नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करने के बाद क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाएं और 'EMI में बदलें' विकल्प चुनें। अधिकांश बैंक क्रेडिट कार्ड मैनेजमेंट सेक्शन में यह सुविधा देते हैं। आपको बकाया बैलेंस पर लागू अलग-अलग अवधि के विकल्प और ब्याज दरें नजर आएंगी। आगे बढ़ने से पहले नियम और शर्तों की सावधानीपूर्वक देखें। कुछ बैंक इसके लिए प्रोसेसिंग फीस ले सकते हैं। चुनी गई EMI की मासिक किस्तें आपको बिलिंग साइकिल में दिखाई देंगी।
SMS
एक SMS से भी फटाफट होगा काम
आप बैंक के आधिकारिक नंबर पर SMS भेजकर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसकी पुष्टि करने के लिए आपको बैंक से कॉल आएगा। कई बैंक SMS के जरिए EMI का अनुरोध करने के लिए पहले से तय प्रारूप प्रदान करते हैं। आपका अनुरोध प्राप्त होने के बाद बैंक का प्रतिनिधि उपलब्ध EMI विकल्प पर चर्चा करने के लिए आपसे संपर्क करेगा। यह तरीका उन लोगों के लिए सुविधाजनक है, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है।
अन्य तरीके
इन तरीकों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
बैंकिंग ऐप: कई बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर को बैंकिंग ऐप की सुविधा देते हैं। इसके जरिए आप आसानी से बिल पर बकाया राशि को EMI में बदल सकते हैं। इसमें अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। कस्टमर केयर: बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर बिल को EMI में बदलने का अनुरोध कर सकते हैं। प्रतिनिधि आपको EMI स्कीम्स और ब्याज दरों की जानकारी देगा। इसके लिए आपको कार्ड का विवरण देना होगा।