
मिस्ड कॉल से जान सकते हैं SBI अकाउंट का स्टेटमेंट और बैलेंस? यह है आसान तरीका
क्या है खबर?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को SBI क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है। यह एक मुफ्त बैंकिंग सेवा है, जिसका उपयोग कर आप बैलेंस और स्टेटमेंट जैसी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
ग्राहकों को बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए ही इसके उपयोग की अनुमति मिलती है। मिस्ड कॉल देकर या बैंक के आधिकारिक नंबरों पर खास कीवर्ड के साथ एक SMS भेजकर बैंकिंग सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है।
प्रक्रिया
SBI क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा का कैसे करें उपयोग?
SBI के इस बैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए आपको एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से 'REG अकाउंट नंबर' लिखकर 09223488888 पर एक SMS भेजें।
उदाहरण के लिए, अगर आपका अकाउंट नंबर 12345678901 है, तो आप मैसेज में 'REG 12345678901' लिखकर भेजेंगे।
अपना बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल दें या 09223766666 पर "BAL" लिखकर SMS करें।
उपयोग
इन सेवाओं का भी कर सकते हैं उपयोग
अगर आपको अपना ATM कार्ड ब्लॉक करना है, तो 567676 पर "BlockXXXX" टेक्स्ट के साथ एक मैसेज करें। XXXX की जगह आपको अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 4 अंकों को लिखना होगा।
SBI अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए मिस्ड कॉल दें या 9223866666 पर "MSTMT" टेक्स्ट के साथ एक मैसेज भेजें।
होम और कार लोन के बारे में जानकारी के लिए, 'Car' या 'Home' टेक्स्ट के साथ 567676 या 09223588888 पर मैसेज भेज दें।