
पेटीएम पर फ्री में चेक कर सकते हैं अपना सिबिल स्कोर, जानिए तरीका
क्या है खबर?
पेटीएम एक लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ऐप है, जिसके माध्यम से यूजर्स बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज और अपने बैंक अकाउंट से सीधे पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं।
इस UPI ऐप में फ्री में क्रेडिट रिपोर्ट या सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा भी मौजूद है।
सिबिल स्कोर चेक करते समय ऐप यूजर्स को सुझाव भी देती है कि वह अपने सिबिल स्कोर को बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते हैं।
प्रक्रिया
पेटीएम पर सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए पेटीएम ऐप ओपन करें और नीचे स्क्रॉल करके 'लोन एंड क्रेडिट कार्ड' सेक्शन में मौजूद 'फ्री क्रेडिट स्कोर' विकल्प चुनें।
अब मांगे गए विवरण को दर्ज करें और शर्तों से सहमत होकर 'गेट फ्री क्रेडिट रिपोर्ट' पर टैप करें।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज कर अपनी पहचान सत्यापित करें।
अब आपको आपका सिबिल स्कोर स्क्रीन पर दिख जाएगा। आप इसे PDF फाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सिबिल स्कोर 300 और 900 के बीच एक 3 अंकों की संख्या है, जो यह बताता है कि ग्राहक लेनदेन के मामले में कितना सजग रहा है।
इसकी गणना ग्राहक के क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर की जाती है। उच्च सिबिल स्कोर का मतलब है कि ग्राहक बैंक से उधार लेकर उसे चुका सकता है, जबकि कम स्कोर का मतलब है कि वह जोखिम भरा उधारकर्ता है।
सिबिल स्कोर उच्च होने पर लोन मंजूर होने की संभावना अधिक होती है।