LOADING...
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए प्रस्थान से 15 मिनट पहले कैसे बुक करें टिकट?
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए प्रस्थान से 15 मिनट पहले बुक कर सकते हैं टिकट

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए प्रस्थान से 15 मिनट पहले कैसे बुक करें टिकट?

Aug 06, 2025
07:41 pm

क्या है खबर?

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए प्रस्थान से केवल 15 मिनट पहले तक टिकट बुक किया जा सकता है। यह कदम खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो आखिरी समय में अपनी यात्रा की योजना बनाते हैं। फिलहाल देश भर में 144 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और इस सुविधा से यात्रियों को और अधिक लचीलापन मिलेगा।

उपलब्धता

इन रूट्स पर शुरू हुई सुविधा 

यह सुविधा अभी दक्षिण रेलवे जोन की 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर उपलब्ध कराई गई है। इसमें तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों के प्रमुख मार्ग शामिल हैं। ट्रेन नंबर 20631, 20632, 20627, 20628, 20642, 20646, 20671 और 20677 पर यह विकल्प चालू है। इन ट्रेनों में रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों से भी यात्री 15 मिनट पहले तक बुकिंग कर सकते हैं, जिससे यात्रा करना और अधिक आसान हो जाएगा।

तरीका

कैसे बुक करें टिकट? 

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री PRS प्रणाली या IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) या मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। लॉग इन करने के बाद, यात्रियों को अपनी यात्रा की जानकारी जैसे स्टेशन, तारीख और ट्रेन संख्या भरनी होगी। उसके बाद क्लास का चयन करें—जैसे चेयर कार या एग्जीक्यूटिव क्लास। यहां उपलब्ध सीटों की जानकारी रीयल-टाइम में दिखाई जाएगी, जिससे अंतिम क्षणों की योजना बनाना आसान होगा।

अन्य

बुकिंग के बाद मिलेगा ई-टिकट

जैसे ही यात्री सीट का चयन करके भुगतान पूरा करते हैं, उन्हें पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर ई-टिकट प्राप्त होगा। पहले, जब वंदे भारत ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से रवाना हो जाती थी, तब बीच रास्ते के स्टॉप से सीट बुक नहीं की जा सकती थी, लेकिन अब इस नई सुविधा के बाद यात्री इन स्टॉप्स से भी यात्रा कर सकेंगे। इससे बहुत से यात्रियों को राहत मिलेगी, जो अचानक यात्रा की योजना बनाते हैं।