
1 मई से ATM से पैसा निकालना कितना महंगा हो जाएगा?
क्या है खबर?
ATM से नकद निकालने और बैलेंस चेक करने पर 1 मई से ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर-होम बैंक ATM से लेनदेन के शुल्क बढ़ाने की मंजूरी दी है। अब नकद निकालने पर 19 रुपये और बैलेंस चेक करने पर 7 रुपये देने होंगे, जो पहले 17 रुपये और 6 रुपये थे।
यह नया शुल्क मेट्रो शहरों में 5 और गैर-मेट्रो में 3 मुफ्त लेनदेन के बाद लागू होगा।
वजह
शुल्क क्यों बढ़ाया गया?
बैंकों और ATM ऑपरेटरों ने बढ़ती लागत की वजह से इस शुल्क को बढ़ाने की मांग की थी।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के सुझाव पर RBI ने यह फैसला किया। इससे उन ग्राहकों पर ज्यादा असर पड़ेगा, जो दूसरे बैंकों के ATM का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
इससे छोटे बैंक भी काफी अधिक प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि वे बड़े बैंकों के ATM नेटवर्क पर ही ज्यादा निर्भर रहते हैं।
बदलाव
बैंकिंग सेवाओं में और बदलाव
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए भी 1 अप्रैल, 2025 से कुछ नियम बदलने वाले हैं।
एक्सिस बैंक 18 अप्रैल, 2025 से विस्तारा क्रेडिट कार्ड के फायदे कम कर देगा। SBI कार्ड भी 1 अप्रैल, 2025 से कुछ कार्डों पर कम रिवार्ड पॉइंट देगा।
इससे उन लोगों पर काफी अधिक असर पड़ेगा, जो क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खरीदारी करते हैं और अधिक रिवार्ड पॉइंट का फायदा उठाते हैं।