
हीरानंदानी समूह के सह-संस्थापक निरंजन हीरानंदानी कभी थे शिक्षक, आज हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक
क्या है खबर?
हीरानंदानी समूह के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक (MD) निरंजन हीरानंदानी एक जाने-माने अरबपति व्यवसायी हैं।
निरंजन का जन्म 8 मई, 1950 को महाराष्ट्र के मुंबई में एक सिंधी परिवार में हुआ था।
उनके पिता लखुमल हीरानंद हीरानंदानी कान, नाक, गले के सर्जन थे और भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था।
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद निरंजन ने मुंबई स्थित सिडेनहैम कॉलेज में दाखिला लिया और कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
करियर
निरंजन हीरानंदानी का करियर
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद निरंजन हीरानंदानी ने अकाउंटिंग के शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।
कुछ समय शिक्षक के तौर पर काम करने के बाद उन्होंने 1981 में मुंबई के कांदिवली इलाके में अपना कपड़ा बुनाई का व्यवसाय शुरू किया। इसके बाद हीरानंदानी गार्डन के नाम से उन्होंने अपना रियल एस्टेट व्यवसाय शुरू किया।
कपड़ा बुनाई और रियल एस्टेट व्यवसाय के विस्तार के बाद उन्होंने 2006 में हीरानंदानी अस्पताल भी खोला।
संपत्ति
निरंजन हीरानंदानी की संपत्ति
हीरानंदानी समूह में आज हीरानंदानी कंस्ट्रक्शन, हीरानंदानी एस्टेट और हीरानंदानी अस्पताल शामिल हैं।
हीरानंदानी समूह के MD के साथ-साथ निरंजन वर्तमान में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं।
वह योट्टा इंफ्रास्ट्रक्चर के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं। समूह ने नवी मुंबई में अपने इंटीग्रेटेड योट्टा डाटा सेंटर पार्क में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डाटा सेंटर NM1 लॉन्च किया है।
फोर्ब्स के अनुसार, निरंजन की अनुमानित संपत्ति 12,512 करोड़ रुपये से अधिक है।