
हीरो से 2 शीर्ष अधिकारियों ने छोड़ी नौकरी, क्या है कारण?
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प में 2 शीर्ष अधिकारियों ने नौकरी छोड़ दी है।
एक रिपोर्ट थी कि पिछले कुछ दिनों में करीब आधा दर्जन शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है, हालांकि अब सामने आया है कि कंपनी के 2 शीर्ष अधिकारियों ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया है।
ये इस्तीफे कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता और मुख्य व्यवसाय अधिकारी (CBO) रंजीवजीत सिंह के फरवरी में पद छोड़ने के बाद सामने आए हैं।
अधिकारी
इन अधिकारियों ने छोड़ा पद
ET की रिपोर्ट के अनुसार, पद छोड़ने वाले अधिकारियों में मुख्य सूचना और डिजिटल अधिकारी रीमा जैन और कार्यकारी प्रबंधन टीम के सदस्य समीर पांडेर शामिल हैं।
इसके अलावा भी कई इस्तीफों की खबरें थीं, जिन्हें कंपनी ने नकार दिया है।
सूत्रों के अनुसार, इसमें निरंजन गुप्ता और रंजीवजीत सिंह की भूमिका हो सकती है, जिन्हें इन अधिकारियों को काम पर रखा था।
मुश्किल
कंपनी की परेशानी और बढ़ेगी
हीरो के नेतृत्व में बदलाव ऐसे समय में तगड़ा झटका है, जब वह घरेलू बाजार की बिक्री में होंडा से पिछड़ कर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
कुछ बिक्री (घरेलू और निर्यात) में वह होंडा और TVS मोटर से नीचे तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
कंपनी ने अभी तक इन अधिकारियों के इस्तीफे के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। इस्तीफों की खबर सामने आने के बाद हीरो के शेयरों में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई।