Page Loader
HCL की चेयरपर्सन रोशनी नाडार ने पिता के कारोबार बढ़ाया आगे, आज इतनी है उनकी संपत्ति
रोशनी नाडार का जन्म 1982 में दिल्ली में हुआ था (तस्वीर: शिव नाडार फाउंडेशन)

HCL की चेयरपर्सन रोशनी नाडार ने पिता के कारोबार बढ़ाया आगे, आज इतनी है उनकी संपत्ति

Apr 30, 2023
11:11 am

क्या है खबर?

HCL टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडार मल्होत्रा देश की कुछ सबसे प्रसिद्ध महिला उद्यमियों में से एक हैं। रोशनी HCL टेक्नोलॉजीज के संस्थापक अरबपति उद्योगपति शिव नाडार की बेटी हैं और उनका जन्म 1982 में दिल्ली में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अमेरिका में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और इसके बाद उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA की उपाधि हासिल की।

संपत्ति

रोशनी नाडार की संपत्ति 

रोशनी नाडार ने जुलाई, 2020 में HCL टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष के रूप में अपने पिता की जगह ली। वह शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिव नाडार फाउंडेशन की ट्रस्टी के रूप में भी कार्य करती हैं और उन्होंने भारत में कुछ शीर्ष कॉलेजों और स्कूलों की स्थापना की है। रिपोर्ट के अनुसार, आज HCL का मार्केट कैप 2,088 अरब रुपये तक पहुंच गया है और रोशनी की संपत्ति लगभग 84,330 करोड़ रुपये है।