गूगल साइबर सुरक्षा कंपनी 'विज' खरीदने की बना रही योजना, होगा सबसे बड़ा अधिग्रहण
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अमेरिकी क्लाउड साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप 'विज' को खरीदने की योजना बना रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, गूगल, अमेजन और ओरेकल सहित भागीदारों के साथ विज को खरीदने के लिए 23 अरब डॉलर (लगभग 2 लाख करोड़ रुपये) खर्च करने पर विचार कर रही है। कंपनी के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर स्थित विज एंटरप्राइज गुप्त सुरक्षा उपकरण और स्कैनर प्रदान करती है।
हो सकता है सबसे बड़ा स्टार्टअप अधिग्रहण
अगर यह अधिग्रहण हो जाता है तो यह गूगल द्वारा किसी कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए अब तक का सबसे अधिक भुगतान होगा। इसकी कीमत 2011 में मोटोरोला मोबिलिटी के लिए खर्च की गई रकम से दोगुने के बराबर होगी। बता दें, गूगल ने मोटोरोला को 12.5 अरब डॉलर में खरीदा था। यह सौदा गूगल को प्रतिष्ठा सुरक्षित क्लाउड प्लेटफॉर्म के रूप में और मजबूत करने में मदद करेगा।
विफल भी हो सकता है सौदा
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, यह सौदा विफल भी हो सकता है, क्योंकि इससे अमेरिकी नियामकों का पालन नहीं करने का जोखिम है। अप्रैल में कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गूगल एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी हबस्पॉट का अधिग्रहण करने के बारे में सोच रही है, जिसका बाजार मूल्य 35 अरब डॉलर था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। विज के संभावित अधिग्रहण को लेकर अभी तक गूगल की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है।