LOADING...
भारत में गिर रही सोने की मांग, पहुंच सकती है 5 साल के निचले स्तर पर
भारत में गिर रही सोने की मांग (तस्वीर: फ्रीपिक)

भारत में गिर रही सोने की मांग, पहुंच सकती है 5 साल के निचले स्तर पर

Aug 04, 2025
04:34 pm

क्या है खबर?

भारत में इस साल सोने की मांग में काफी कमी देखने को मिल रही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, 2025 में भारत की सोने की खपत घटकर 600 से 700 मीट्रिक टन रह सकती है। यह 5 साल का सबसे निचला स्तर होगा। पिछले साल यह मांग 802.8 टन थी। अप्रैल-जून तिमाही में मांग 10 प्रतिशत घटी है। खासकर आभूषणों की खरीद में गिरावट आई है, जिससे कुल खपत में भी कमी दर्ज हुई है।

वजह

क्या है मांग में गिरावट की वजह? 

WGC के सचिन जैन ने बताया कि अगर कीमतें स्थिर रहती हैं तो मांग 700 टन तक जा सकती है, लेकिन 10-15 प्रतिशत मूल्य वृद्धि से यह 600 टन पर रुक सकती है। इस साल अब तक सोने की कीमत 28 प्रतिशत बढ़ी है और जून में यह 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। कीमतें बढ़ने से लोग गहने खरीदने से बच रहे हैं और शादी-विवाह के मौकों पर भी कम खरीदारी हो रही है।

अन्य

गोल्ड ETF की बढ़ती दिलचस्पी

भौतिक सोने की खरीद में गिरावट आई है, लेकिन निवेशकों की दिलचस्पी गोल्ड ETF में बढ़ रही है। AMFI के मुताबिक, जून में गोल्ड ETF में निवेश 10 गुना बढ़कर 20.81 अरब रुपये पहुंच गया। यह इस साल का सबसे ऊंचा स्तर है। जैन ने कहा कि जैसे-जैसे डिजिटल भारत आगे बढ़ रहा है, गोल्ड ETF की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है, जिससे निवेश का तरीका बदल रहा है।