गोदरेज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक नादिर गोदरेज की कितनी है संपत्ति?
गोदरेज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक नादिर बुर्जोरजी गोदरेज एक भारतीय रसायन इंजीनियर और उद्योगपति हैं। नादिर का जन्म 1951 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए MIT में दाखिला लिया। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइंस में मास्टर्स किया और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री लेने के लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल गए।
नादिर गोदरेज की संपत्ति
गोदरेज समूह में पूरी तरह सक्रिय होकर काम शुरू करने से पहले वह महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा समूह के इंडियन होटल्स में गैर-कार्यकारी निदेशक थे। वर्तमान में वह गोदरेज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और गोदरेज एग्रोवेट के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, वह कई गैर-समूह कंपनियों के बोर्डों में एक स्वतंत्र निदेशक भी हैं। फोर्ब्स के अनुसार, नादिर गोदरेज की अनुमानित कुल संपत्ति 237 अरब रुपये से अधिक है।