गोदरेज समूह में बंटवारा शुरू, एक-दूसरे की कंपनियों के बोर्ड छोड़े
क्या है खबर?
देश के सबसे पुराने कारोबारी घराने गोदरेज समूह में बंटवारा शुरू हो गया है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि परिवार के लोगों ने एक-दूसरे की कंपनियों के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है और अब जल्द ही शेयरों की अदला-बदली हो जाएगी।
बता दें कि गोदरेज परिवार की संपत्ति 1.76 लाख करोड़ रुपये है और पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि जल्द ही इसमें बंटवारा शुरू हो जाएगा।
बंटवारा
किस-किस में हो रहा बंटवारा?
अभी आदि और नादिर गोदरेज इस घराने का संचालन कर रहे हैं, जबकि उनके चचेरे भाई जमशेद गोदरेज और बहन स्मिता गोदरेज कृष्णा गोदरेज एंड बॉयस (G&B) का नेतृत्व कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले नादिर और आदि गोदरेज ने (G&B) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और जमशेद ने गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के बोर्ड में अपनी सीट छोड़ दी थी।
बताया जा रहा है भविष्य को देखते हुए यह सौहार्दपूर्ण बंटवारा हो रहा है।
गोदरेज समूह
गोदरेज समूह की 5 कंपनियां लिस्टेड
रिपोर्ट्स के अनुसार, बंटवारे के तहत करीब 3,400 करोड़ रुपये का रियल एस्टेट G&B के पास रहेगा।
बता दें कि गोदरेज समूह की स्थापना अर्देशिर गोदरेज ने 1897 में की थी। फिलहाल यह घराना इंजीनियरिंग सॉल्यूशन, होम अप्लायंसेस, सिक्योरिटी सॉल्यूशंसन, स्पेस रॉकेट, एग्रो प्रोडक्ट, रियल एस्टेट, कंज्यूमर प्रोडक्ट आदि क्षेत्रों में काम करता है।
समूह की गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, गोदरेज एग्रोवेट, एस्टेक लाइफ साइसेंस और गोदरेज प्रॉपर्टीज नामक 5 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं।